गुरुवार, 9 मई 2013

वन्देमातरम..... भारत माता की जय का गीत

वन्देमातरम 
भारत माता की जय का गीत 

   एल आर गाँधी

एक सांसद ने संसद में सरेआम राष्ट्रगीत का अपमान किया . जब सदन में राष्ट्रगीत गाया  जा रहा था तो बसपा के सांसद शफ़िक़ुर्रह्मान बर्क उठ कर चल दिए ..बाद में मियां बर्क ने साफ़ किया की राष्ट्र गीत इस्लाम के खिलाफ  है .लोकसभा अध्यक्षा ने सांसद के इस आचरण पर सख्त आपत्ति की और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी .
दारुल उलूम और जमात उलेमा हिन्द राष्ट्रगीत के खिलाफ फतवा दे चुके हैं ...और सेकुलर सरकार इन इस्लामिक राष्ट्रविरोधी संस्थाओं द्वारा संचालित मदरसों को जहाँ देशद्रोही जेहादी तैयार किये जाते हैं , सरकारी ग्रांट मुहैया करती है .
यह वह  राष्ट्रगीत है जिसे गाते  हुए असंख्य शहीदों ने मौत को गले लगाया ...यह राष्ट्र की जीत का गीत है - जिसमें भारत माता  का जयघोष है . इसी लिए हमारे संविधान में राष्ट्र गान जन  गन मन  और राष्ट्र गीत वन्दे मातरम को समान सम्मान दिया गया है ....
क्या संविधान की अवमानना के लिए मियां बर्क पर देश द्रोह के लिए कानूऩी कार्रवाही की जाएगी ...हरगिज़ नहीं ....राष्ट्रीयता का स्थान अब वोट बैक और मुस्लिम तुष्टिकरण ने जो ले लिया है . तभी तो मीरा कुमार के अतिरिक्त शीर्ष सत्ता पक्ष में से किसी ने भी मियां बर्क की  इस देशद्रोही हरकत की निंदा नहीं की . करें भी कैसे कांग्रेस के ये नाता तो कभी के राष्ट्र के स्वाभिमान को बिसरा चुके हैं .
जो अपनी माँ  को नहीं मानते वे राष्ट्र माता -भारत माता को क्या मानेंगे ...जैसे आपातकाल में एक भडवे ने इंदिरा इज इण्डिया का नारा दिया था ..आज सभी खान्ग्रेसियो की बस एक ही ' राजमाता 'सब कुछ  है ...