बुधवार, 13 मार्च 2013

सिंह साहेब का गुस्सा


सिंह साहेब का गुस्सा 

  एल आर गाँधी 

शांत स्वभाव सिंह साहेब को दूसरी बार गुस्से में देखा है ...एक तो पिछले दिनों जब वे मोदी के 'नाईट वाच मैन 'तंज़ पर बिफरे थे या अबकी जब इटली के पी एम् ने हमारे ' मेहमान 'लौटाने से इनकार कर दिया ... सिंह साहेब ने  साफ़ साफ़ कह दिया कि इटली की यह 'सीना जोरी ' हमें हरगिज़  मंज़ूर नहीं ! मियां खुर्शीद को तलब किया  और इटली के राजदूत से 'नाराजगी' ज़ाहिर करने का फरमान जारी कर दिया ...बा हुकम खुर्शीद मियां ने भी राजदूत को बुलाया और ना….से बोले तो ..... जाहिर कर दी. अब देश के सबसे आला कोर्ट की नज़र में इटली के ये दो मेहमान 'भगोड़े  ' हैं ..इन पर केरल के समंदर तट पर दो हिंदुस्तानी मछ्वारो को मौत की नींद सुलाने का आरोप था .. इटली ने पहले तो 'ले -दे कर मामला रफा दफा करने की जुगाड़ लड़ाई , मगर कानून के लम्बे हाथों के आगे एक न चली . अब आला कोर्ट से  'वोट डालने ' के लिए दोनों नौसैनिकों को जब दूसरी पैरोल मिली तो 'मुजरिम नोउ दो ग्यारा  हो गए .... और हों भी क्यों न ...हमारे मेहमान नवाज़ हुक्मरानों का 'ट्रैक -रिकार्ड ही कुछ ऐसा है .....
जवाई मियां वाड्रा साहेब ने ठीक ही तो कहा है ..'.इण्डिया इज ऐय बनाना स्टेट ' फिर इटली तो राजमाता जी के मायके जो ठहरे ...अपने भाई बंधुओं को 'पैरोल ' नहीं तो और किसे ? रही ट्रैक रिकार्ड की ' चाचा कात्रोची ' को मेहमान  बना  रक्खा ,खिलाया और जब ' बिचौलिये 'की  चोरी पकड़ी गई,  तो बचाया भी और भगाया भी ....अब भोपाल गैस के गुनेहगार को ही ले लो ...इन नौसैनिकों ने तो महज़ दो  मछुयारे ही मारे   हैं ...भोपाल में 15274 लोग मारे  गए और अनगिनत गैस पीड़ित  लोग आज भी नारकीय जीवन जी रहे हैं .. और इस त्रासदी के मुख्य गुनहगार को केंद्र के इशारे पर तत्कालीन सी एम् अर्जुन सिंह ने सरकारी जहाज़ में बिठा कर अमेरीका 'रुखसत किया .... कोर्ट से महज़ २ साल की सजा हुई और 'वारेन एंडरसन ' 28  साल बाद आज भी भगोड़ा है . बनाना स्टेट के गुनाहगार भगोड़ो की लम्बी कतार में दो नाम और जुड़ गए ....फिर  भी सिंह साहेब का ' गुस्सा '  .........!!!!!