दादा जोड़े पली पली
.....सिंह हड्हावे कुप्पे
इसे दादा की तंग दिली कहें या भारत जैसे भूखे नंगे देश के वित्त मंत्री की मजबूरी कि भूख से बिलखते भारतियों की थाली से ५० लाख टन अनाज छीन लिया ताकि ७००० करोड़ रूपए की बचत हो सके.
रंगराजन समिति ने सिफारिश की कि गरीबों को कम दाम पर १.३ करोड़ टन अनाज बाँट दिया जाए क्योंकि भण्डारण क्षमता न होने के कारन १.९ करोड़ टन अनाज खुले में सड रहा है. ऍफ़.सी.आई के पास मात्र ६.२ करोड़ टन अनाज भण्डारण कि व्यवस्था है जब कि ८.२ करोड़ टन अनाज के भण्डारण की दरकार है. हमारे वित्त मंत्री बंगाली बाबु को गरीबों को सस्ता अनाज बांटने पर खर्च होने वाली १७००० करोड़ रूपए की सब्सिडी 'फ़िज़ूल खर्ची' लगी और १.३ करोड़ टन की जगह ८० लाख टन अनाज 'भूखे भारतियों' को बाँटने पर राज़ी हुए, ताकि ७००० करोड़ रूपए की बचत हो सके. सर्वोच्च न्यायालय के उन आदेशों पर भी 'दादा' इसी लिए चुप्पी साध गए ,जिसमे कोर्ट ने खुले में सड रहे अनाज को गरीबों में मुफ्त में बाटने के निर्देश दिए थे, क्योंकि अनाज बांटना घाटे का सौदा है. अनाज बांटने के लिए सरकार को महंगे में अनाज खरीद कर सस्ते/मुफ्त में देने पर भारी सब्सिडी का बोझ उठाना पड़ता है. इस लिए बांटने से बेहतर तो सड़ना 'दादा' को फायदे का सौदा लगता है.... शायद इसी लिए 'राजमाता' को भी 'दादा' को महामहिम' के सिंहासन पर 'आरूढ़' करना फायदे का सौदा लगा .
अब हमारे सिंह साहेब की दरिया दिली देखिये ...जी २० देशो के शिखिर संमेलन में युरोजोंन की आर्थिक मदद के लिए १० अरब डालर अर्थात ५६००० करोड़ रूपए 'दान' दे दिए....विकसित देशो के आगे पीछे आर्थिक मदद के लिए गिडगिडाते फिरने वाले हमारे महान अर्थशास्त्री की दरिया दिली की तो बस दाद ही देनी पड़ेगी. दादा ने गरीबों के मुंह का निवाला काट कर ७००० करोड़ रूपए बचाए तो सिंह साहेब ने उससे आठ गुना ५६००० करोड़ रूपए लुटा दिए महज़ इस लिए कि भारत भी एक विश्व शक्ति है ...और विश्व को बचाने के लिए किसी भी हालत में वह चीन से पीछे नहीं रह सकता .. अरे चीन ने तो ४३ अरब डालर की मदद की है ... क्या है आप की इतनी औकात ?
इसे कहते हैं 'दान वीर करज़ई' !...सत्य मेव जयते.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें