बुधवार, 2 मई 2018

१३वां प्रदूषित शहर - पटियाला

१३वां प्रदूषित शहर - पटियाला

       एल आर गाँधी 

शाही शहर , बाग़ों की नगरी , रजवाड़ों की रियासत  ..... पटियाला पैग के साथ साथ एक और 'तुरर्रा ' आज पटियालविओं की शान में जुड़ गया है  ....... वह है 'प्रदूषित शहर ' का ! 
विश्व के १५ अति प्रदूषित नगरों में हमारे १४ नगरों पर यह 'कलंक ' नासिर हुआ है  ....और शाही शहर का स्थान तेहरवां है  ....संतोष की बात यह है कि हमारे साथ कतार में देश की राजधानी दिल्ली के साथ साथ मोदी जी की पवित्र नगरी वाराणसी उर्फ़ बनारस भी है। 
पटियाला को सीएम की सिटी होने का भी गौरव प्राप्त है  ..... अक्सर प्रदूषित नगरों में प्रदूषण का मुख्य कारण इंडस्ट्री को माना  जाता है  ...मगर नाम मात्र भी इंडस्ट्री न होने पर भी पटियालवी प्रदूषण का यह कलंक ' ढो रहे हैं  .... पटियाला को देश का पहला 'हैबिटाट 'सिटी होने का भी गौरव प्राप्त है  ..... ७० के दशक में छोटे राज कुमार श्री श्री संजय गाँधी जी ने इस योजना का श्री गणेश किया  ...केंद्र का करोड़ो रूपया शाही शहर की सेहत संवारने पर खर्च किया गया  ....मगर बागों का नगर और भी वीरान हो गया  . 
फिर वीपी सिंह के दौर में इस शहर पर फिर से केंद्र सरकार मेहरवान हुई ! इस बार इसे ५ काउंटरमैग्नेट ऑफ़ कैपिटल सिटीज़ में से एक चुना गया  ... अकूत धन पटियाला की नुहार सधारने पर खर्च हुआ  ...नतीजा वही ढाक के तीन पात।  
पटियालविओं ने 'पटियाला पैंग ' पी पी के खूब भंगड़े पाए ' जदों साढे महाराजा साहेब पंजाब दे वज़ीर इ आला चुने गए ' ..... सब नूँ एह आस सी कि पटियाला हुन शर्तिया पैरिस बन जू  गा ! खैर सात महीने के बाद आखिर इंतज़ार की घड़ियाँ  ख़त्म हुए  ....महाराजा साहेब पटियाला पधारे और पटियाला की चहुमुखी तरक्की के लिए यक लख्त १००० करोड़ रूपए अलाट कर दिए  .......' करप्ट ' कार्पोरेशन के एक कम साठ कार्पोरेट्ज़ की बांछें खिल गयी  ..... पटियाला को पैरिस कैसे बनाया जाए की योजना बंदी अभी हो ही रही थी कि डब्ल्यू एच ओ ने पटियालविओं के माथे पर मोस्ट पॉल्यूटेड सिटी का 'कलंक ' चस्पा कर दिया। ....... 
हम तो समझे थे कि बरसात में बरसे गी शराब 
आई बरसात और बरसात ने दिल तोड़ दिया !!!!!!!